Canada Advisory कनाडा में भारतीयों को सजग रहने की सलाह
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी)
Canada Advisory India कनाडा में पिछले सप्ताह तीन भारतीय छात्रों की हत्या के बाद विदेश मंत्रालय ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों को ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि कनाडा में घृणा अपराध और हिंसक वारदातों की बढ़ती घटनाओं के कारण बिगड़ते सुरक्षा माहौल के मद्देनजर हमने अपने नागरिकों एवं भारतीय छात्रों के लिए परामर्श जारी कर उन्हें सजग रहने को कहा है।
Canada Advisory India जायसवाल ने कहा, ‘पिछले लगभग एक सप्ताह में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। तीन भारतीय छात्रों की हत्या कर दी गई है। कनाडा में हमारे नागरिकों के साथ हुई इन भयानक त्रासदियों से हम दुखी हैं। टोरंटो और वैंकूवर में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास इस मामले में हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। कनाडा में भारतीय मिशन इन घटनाओं की गहन जांच को लेकर स्थायनीय अधिकारियों के संपर्क में है।’ वहीं, सीरिया से भारत ने अपने सभी नागरिकों को निकाल लिया है, जो राष्ट्रपति बशर असद की सरकार के तख्तापलट के बाद घर लौटना चाहते थे।
खालिस्तान समर्थकों को वीजा में देरी की रिपोर्टें गलत
भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थक कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने में देरी की रिपोर्टों को विदेश मंत्रालय ने ‘गलत सूचना’ फैलाने का अभियान बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘यह भारत को बदनाम करने के लिए कनाडाई मीडिया द्वारा फैलाई जा रही गलत सूचनाओं का एक और उदाहरण है।’ हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया, ‘भारतीय वीजा देना हमारा संप्रभु कार्य है और हमारी क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने वालों को वीजा देने से इनकार करने का हमारे पास वैध अधिकार है।’
डेपसांग में सभी गश्ती स्थलों तक जाएंगे सुरक्षा बल : जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बल लद्दाख के डेपसांग में सभी गश्ती स्थलों तक जाएंगे। उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि चीन के साथ हुए सुरक्षा बलों के पीछे हटने के समझौता का आखिरी हिस्सा डेपसांग और डेमचोक से जुड़ा है।