मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नहीं कर सकते तीसरी लहर का इंतजार, खुलेंगे स्कूल : गुर्जर

07:37 AM Sep 04, 2021 IST

यमुनानगर, 3 सितंबर (हप्र)

Advertisement

हरियाणा में अब चौथी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खुल चुके हैं। बच्चे स्कूल में पहुंचने लगे हैं। किसी स्कूल में 50% बच्चों की हाजरी है तो किसी में 40 प्रतिशत। इस दौरान हालांकि एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठने की इजाजत है। स्कूल में आने वाले बच्चों का तापमान चेक किया जा रहा है। हाथ सैनिटाइज करके स्कूल में आने दिया जा रहा है। साथ ही यह भी हिदायत दी गई है कि वह अपना कोई भी सामान दूसरे बच्चों से शेयर न करें।

यमुनानगर में मीडिया से बातचीत में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि स्कूलों में अच्छा रिस्पांस है। अच्छी संख्या में बच्चे आ रहे हैं। अगर सारी स्थितियां ठीक इसी प्रकार चलती रही तो पहली से तीसरी तक के स्कूल भी जल्दी खोले जायेंगे। हमने छूट भी दी हुई है अगर अभिभावक संतुष्ट हैं तो बच्चों को स्कूल में भेजें। गुर्जर ने कहा कि हो सकता है तीसरी लहर आए भी और हो सकता है न भी आए। अगर तीसरी लहर आती है देश में स्थितियां बनती हैं तो निश्चित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। लेकिन हम इंतजार नहीं कर सकते कि वह कब आयेगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
इंतजारखुलेंगेगुर्जरतीसरीस्कूल