चंबा में 28 से आयोजित होंगे कैंपस इंटरव्यू
08:11 AM Apr 22, 2025 IST
चंबा, 21 अप्रैल (निस)
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। निजी कंपनी के द्वारा सिक्योरिटी और सुपरवाइजर के 150 पदों को भरा जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि सिक्योरिटी और इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा यह कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जायेंगे। 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी, 30 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। 1 मई को उप रोजगार कार्यालय तीसा, 2 मई को पंचायत घर भरमौर और 3 मई को उप रोजगार कार्यालय डलहौजी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
Advertisement
Advertisement