मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पात्र लोगों को लाभ दिलाने के लिए लगते रहेंगे कैंप : जवाहर यादव

09:28 AM Dec 25, 2023 IST
गुरुग्राम में रविवार को मदनपुरा में पार्षद मधु बतरा के कार्यालय पर जन सुविधाओं के लिए कैंप में पहुंचे लोग। -हप्र

गुरुग्राम, 24 दिसंबर (हप्र)
मनोहर सरकार की गरीब कल्याण नीतियों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए मदनपुरी गली नंबर-3 स्थित हनुमान मंदिर में लगाए गए कैंप में दो दिन में लगभग एक हजार लोगों ने लाभ उठाया। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी एवं भाजपा नेता जवाहर यादव की पहल पर लगे इस कैंप में पात्र परिवारों के पीले राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ प्रॉपर्टी आईडी और पीपीपी संबंधित समस्याओं को भी हल किया गया। भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने भी विश्वास दिलाया है कि जब तक एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रहेगा, ऐसे कैंप लगते रहेंगे। हरियाणा सरकार कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि मदनपुरी, भीम नगर, अर्जुन नगर और आसपास के क्षेत्र के किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी आ रही है तो वे न्यू कालोनी स्थित आफिस में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकते हैं। यादव ने बताया कि उनकी टेक्निकल टीम आफिस में बैठेगी। मदनपुरी में कैंप लगवाने पर निवर्तमान पार्षद मधु बतरा एवं पूर्व पार्षद कंवरभान वधवा, पूर्व पार्षद सुरिंदर नासा, पूर्व पार्षद सुमन अदलखा, पूर्व पार्षद श्याम अदलखा व योगगुरु गोपाल, मदनपुरी आरडब्ल्यूए के प्रधान महिन्द्र सेतिया आदि स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओएसडी जवाहर यादव एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा का आभार जताया है।

Advertisement

Advertisement