For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा

07:17 AM Sep 30, 2024 IST
जम्मू कश्मीर में अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा
Advertisement

जम्मू/श्रीनगर, 29 सितंबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे एवं अंतिम चरण में एक अक्तूबर (मंगलवार) को होने वाले मतदान के लिए प्रचार अभियान रविवार शाम को समाप्त हो गया। इस चरण के प्रचार के दौरान भाजपा, कांग्रेस, नेकां और पीडीपी के बीच पाकिस्तान, अनुच्छेद 370, आतंकवाद, आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला। इस अहम चरण में जम्मू संभाग के जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ और कश्मीर संभाग के बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा जिलों की कुल 40 सीटों के लिए मतदान होगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद (कांग्रेस) और मुजफ्फर बेग सहित 415 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement