For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

छात्र काउंसिल चुनाव को लेकर प्रचार थमा, वोटिंग कल

06:47 AM Sep 05, 2023 IST
छात्र काउंसिल चुनाव को लेकर प्रचार थमा  वोटिंग कल
चंडीगढ़ में सोमवार को पीयू के छात्र परिषद चुनाव से पहले एसओआई, आईएनएसओ और एचपीएसयू के समर्थक रैली निकालते हुए। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 सितंबर(हप्र)
पंजाब यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में छात्र काउंसिल चुनाव के तहत सोमवार को पूरी शक्ति प्रदर्शन के साथ चुनाव प्रचार हुआ। प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से सभी छात्र संगठनों ने सोमवार को अपने प्रत्याशी की जीत पक्की करवाने के लिए सारी ताकत झोंक दी। इस दौरान उम्मीदवार हाथ जोड़कर छात्रों को अपने हक में वोट डालने के लिए आग्रह करते दिखे।
पीयू में छह सितंबर को छात्र काउंसिल चुनाव है। सोमवार को प्रचार थमने के बाद अब उम्मीदवार सिर्फ निजी संपर्क के जरिए ही वोट मांग सकते हैं। छात्र संगठनों की ओर से पीयू और कॉलेजों में उम्मीदवार के पोस्टर लगाने से लेकर रैली और भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी रहेगी। ध्यान रहे कि प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा, जिनमें एक महिला भी है। वहीं वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए 4-4 प्रत्याशी किस्मत आजमाएंगे, जिनमें एक-एक महिला उम्मीदवार भी है। वहीं पीयू में कुल वोटर्स 16 हजार के करीब हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×