For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान शुरू

07:53 AM Jun 24, 2025 IST
‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान शुरू
सोनीपत में पौधा लगाने के दौरान मौजूद राजीव जैन, कविता जैन व अन्य। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 23 (हप्र) जून
पूर्व मंत्री कविता जैन ने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। उनके कैंप कार्यालय में बूथ नंबर-61 पर डॉ. मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित किया कि वे डॉ. श्यामा प्रसाद के राष्ट्रभक्ति के संदेश को जीवन में आत्मसात कर के नव-निर्माण में सक्रिय भूमिका अदा करें। पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्र समर्पित था, जिन्होंने अंतिम सांस तक देश की एकता व अखंडता की मजबूती के लिए प्रयास किये। उनके तुष्टिकरण के खिलाफ थे, जिसके लिए उन्होंने पुरजोर आवाज बुलंद की। मेयर राजीव जैन ने कहा कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए भी अनुकरणीय योगदान दिया। प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के साथ ‘एक पेड़ मां’ के नाम अभियान के तहत पार्क में 25 पौधे भी रोपित किए गए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पार्षद सुरेंद्र मदान, पार्षद बबीता कौशिक, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनिया मोर, त्रिभुवन कौशिक, राजकुमार कटारिया, रेखा गर्ग मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement