For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वोटरों को लुभाने के खिलाफ प्रदेशभर में शुरू किया अभियान

08:41 AM Mar 19, 2024 IST
वोटरों को लुभाने के खिलाफ प्रदेशभर में शुरू किया अभियान
Advertisement

शिमला, 18 मार्च (हप्र)
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए अवैध शराब पर रोक तथा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार या मुफ्त व कीमती धातु और आभूषणों की पेशकश पर रोकथाम लगाने के लिए राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान आरम्भ किया गया है। विभिन्न जिलों में 22 अंतर्राज्यीय नाके व 59 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। विभाग की विभिन्न टीमों ने सीमावर्ती क्षेत्रों, चोर रास्तों व प्रदेश के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तैयारी की है।
सभी टीमों को चौबीसों घंटे कार्रवाई के लिए चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध शराब तथा कर चोरी के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति सुनिश्चित की जा सके। आबकारी आयुक्त ने चौबीसों घंटे कार्यशील कन्ट्रोल रूम की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अवैध शराब तथा मुफ्त उपहारों की पेशकश के मामले संज्ञान में आते ही तुरंत टोल फ्री नम्बर 18001808062, दूरभाष नम्बर 0177-2620426 तथा व्हाट्सएप नम्बर 94183-31426 पर जानकारी साझा करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×