मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल बसों की फिटनेस चैकिंग का अभियान शुरू

09:15 AM Jan 22, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

अंबाला (हप्र) : प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण अम्बाला के सचिव सुशील ने कहा कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत स्कूल बसों के दस्तावेजों और फिटनेस की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया हैं। इस अभियान के तहत 28 फरवरी तक सभी स्कूली वाहन नियमों को पूरा करना सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में आज अम्बाला छावनी एसडी विद्या स्कूल के छह वाहनों को चैक किया गया जोकि फिट पाए गए। सचिव ने बताया कि परिवहन आयुक्त हरियाणा के आदेशानुसार जिला अम्बाला के सभी विद्यालयों की सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत स्कूल बसों व वाहनों के कागज व उनकी फिटनेस चैकिंग का कार्य शुरू किया गया। सभी विद्यालय संचालकों से अनुरोध किया जा रहा है कि स्कूल संचालक अपने स्कूल बसों व वाहनों के दस्तावेज पूरे करे तथा स्कूल बसों को चैक करने वाली चैकिंग टीमों का सहयोग भी करें।

Advertisement

Advertisement