For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिख अलगाववादियों के खिलाफ अभियान शाह की शह पर

06:17 AM Oct 31, 2024 IST
सिख अलगाववादियों के खिलाफ अभियान शाह की शह पर
Advertisement

ओटावा, 30 अक्तूबर (एजेंसी)
कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने आरोप लगाया है कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा में रह रहे सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा करने, धमकाने और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। मॉरिसन ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य सांसदों को बताया कि उन्होंने ‘वाशिंगटन पोस्ट’ से शाह के नाम की पुष्टि की है, जिसने सबसे पहले इन आरोपों की खबर दी थी। हालांकि, मॉरिसन ने यह नहीं बताया कि कनाडा को शाह के कथित तौर पर शामिल होने के बारे में कैसे पता चला। वहीं, ओटावा में भारत के दूतावास ने इन आरोपों पर टिप्पणी के लिए भेजे गए संदेशों का तुरंत जवाब नहीं दिया।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नथाली ड्रोइन ने मंगलवार को समिति को बताया कि इस बात के सबूत हैं कि भारत सरकार ने ‘राजनयिक चैनल और प्रॉक्सी’ के माध्यम से कनाडा में भारतीय और कनाडाई नागरिकों के बारे में जानकारी एकत्र की। उन्होंने कहा कि यह जानकारी नयी दिल्ली की सरकार को दी गई, जिसने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े एक आपराधिक नेटवर्क के साथ मिलकर काम किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement