PGGC-11 में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ अभियान
चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)
पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 11 (PGGC-11) ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करना" विषय को केंद्र में रखते हुए जागरूकता और सहभागिता से भरपूर कार्यक्रमों का आयोजन किया। यह पहल चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग और कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम के तहत प्रतिज्ञा-ग्रहण समारोह, स्वच्छता और जागरूकता अभियान के साथ-साथ नारा लेखन, पोस्टर निर्माण और कपड़े के बैग डिजाइनिंग जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही, परिसर के भीतर और बाहर प्लास्टिक व ई-कचरे के संग्रह की विशेष व्यवस्था की गई।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. रमा अरोड़ा ने छात्रों और स्टाफ को “मिशन लाइफ” — पर्यावरण के लिए जीवनशैली — अपनाने की प्रेरणा दी। पर्यावरण जागरूकता सोसायटी की संयोजक श्रीमती रंजना शर्मा और सदस्यगण डॉ. शाखा शारदा, डॉ. राजकुमार हेरोजीत व डॉ. ललिता ने छात्रों को टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।