For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोटापे के खिलाफ अभियान : पीएम ने मनु भाकर समेत 10 हस्तियों को किया नामित

06:00 AM Feb 25, 2025 IST
मोटापे के खिलाफ अभियान   पीएम ने मनु भाकर समेत 10 हस्तियों को किया नामित
प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उद्योगपति आनंद महिंद्रा, अभिनेता मोहनलाल और निशानेबाज मनु भाकर सहित विभिन्न क्षेत्रों के 10 लोगों को नामित किया। इससे पहले 'मन की बात' में प्रधानमंत्री ने लोगों से मोटापे से बचने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया था।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कुछ लोगों को नामित करना चाहूंगा। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे भी आगे ऐसे 10 और लोगों को नामित करें, ताकि हमारा आंदोलन बड़ा हो सके।'

Advertisement

मोदी ने जिन अन्य हस्तियों को नामित किया है उनमें भोजपुरी गायक-अभिनेता निरहुआ, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, अभिनेता आर माधवन, गायिका श्रेया घोषाल और सामाजिक कार्यकर्ता एवं सांसद सुधा मूर्ति के नाम शामिल हैं।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह अभियान से जुड़कर खुश हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के अभियान से जुड़ने के लिए 10 लोगों को नामित भी किया। इनमें बायोकॉन की प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ, उद्योगपति सज्जन जिंदल, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, सांसद सुप्रिया सुले और पूर्व वुशु खिलाड़ी कुलदीप हांडू शामिल हैं।

आनंद महिंद्रा ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें न केवल मजबूत अर्थव्यवस्था की जरूरत है, बल्कि एक स्वस्थ आबादी की भी जरूरत है। महिंद्रा ने अभिनेता अनिल कपूर, अभिनेत्री गुल पनाग, जरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ, शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद और बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु को नामित किया।

Advertisement
Advertisement