मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन के खिलाफ मुहिम, 99 वाहन इम्पाउंड

08:21 AM Feb 09, 2024 IST

चंडीगढ़, 8 फरवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो ने अवैध खनन के खिलाफ बुधवार को प्रदेशभर में मुहिम चलाई। गृह मंत्री अनिल विज के निर्देशों पर की इस कार्रवाई के दौरान 120 स्थानों पर छापेमारी कर 748 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 99 वाहनों को ब्यूरो ने इम्पाउंड (जब्त) किया। विज ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि अवैध रूप से ले जा रहे मिट्टी, रेत तथा बजरी से भरे कुल 99 वाहनों को जब्त किया। इनमें 15 ट्रैक्टर-ट्राली, 39 हाइवा/डंपर, 3 जेसीबी/अन्य और 42 ओवरलोडिड वाहन शामिल हैं। विज ने राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के अधिकारियों को निर्देश जारी कर राज्य में अवैध खनन के खिलाफ अभियान को अधिक कठोरता और प्रभावशीलता के साथ तेज करने को कहा है। विज ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, वे गलत काम करने से बचें। अन्यथा उनके खिलाफ प्रवर्तन ब्यूरो द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो के एडीजीपी डॉ़ एएस चावला ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को एक साथ निशाना बनाने से सकारात्मक परिणाम मिलना तय है।

Advertisement

Advertisement