अवैध विज्ञापनों के खिलाफ अभियान, 9 फर्मों को नोटिस
करनाल, 23 अगस्त (हप्र)
अवैध विज्ञापनों को हटाने के लिए नगर निगम सख्ती कर रहा है। इसे लेकर एन्फोर्समेंट टीम अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को हटाने में लगी है। बिना अनुमति लिए विज्ञापन प्रदर्शित करने वाली 9 फर्मों को नोटिस भी सर्व किए जा रहे हैं, पालना न करने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में निजी फर्म, कम्पनियों द्वारा विज्ञापन लगाने के लिए सरकार की ओर से एक पॉलिसी बनाकर विज्ञापन के रेट तय किए गए हैं जबकि सम्बंधित नगर निगम या पालिका की ओर से विज्ञापन प्रदर्शित करने के लिए अलग-अलग व उपयुक्त साईट निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम करनाल एरिया में कुल 116 साईट चिन्हित कर पोर्टल पर ओपन की गई थी। इनमें से 12 साईट की कुछ दिन पहले और बीती 18 अगस्त को 11 साईट की ऑनलाईन बोली करवाई गई। सफल बोलीदाता को कुल विज्ञापन खर्च की राशि त्रैमासिक रूप में जमा करवाने का नियम है। इसके तहत 18 अगस्त को की गई बोली के करीब 16 लाख रुपये संबंधित फर्म जमा करवाएगी। इसके बाद ही उसे विज्ञापन लगाने की इजाजत दी जाएगी।