मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान, 10 एकड़ ग्रीन बेल्ट से अवैध निर्माण हटाया

07:39 AM Jan 17, 2025 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को जीएमडीए द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान। -हप्र

गुरुग्राम, 16 जनवरी। (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने आज साउथर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर अपने सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान का तीसरा दिन चलाया। जीएमडीए द्वारा लगभग 10 एकड़ ग्रीन बेल्ट को साफ किया गया, जिसमें खाने-पीने की दुकानें, झुग्गियां, अवैध पार्किंग और सर्विस स्टेशन को ग्रीन बेल्ट से हटा दिया गया। जीएमडीए के इंर्फोसमेंट विंग ने डीटीपी जीएमडीए आर.एस. बाठ के नेतृत्व में विध्वंस अभियान चलाया। अभियान के दौरान जीएमडीए अधिकारियों के साथ करीब 50 पुलिस कर्मी भी थे और अवैध ढांचों को गिराने के लिए 4 जेसीबी तैनात की गई थीं। इस अभियान के दौरान जीएमडीए ग्रीन बेल्ट के लगभग 3 किलोमीटर क्षेत्र को कवर किया गया, जिसमें 10 एकड़ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया। फास्ट फूड कॉर्नर, 50 झुग्गियां, 2 सर्विस स्टेशन, बैंक्वेट हॉल द्वारा स्थापित अवैध पार्किंग स्थल, एक ढाबा का अस्थायी ढांचा और तीन अनधिकृत संरचनाएं जैसे अवैध प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया गया, जो सभी उचित अनुमति के बिना चल रहे थे। इसके अलावा, डीटीपी जीएमडीए और टीम ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से डाली गई नर्सरियों और निर्माण सामग्री के कुछ हिस्सों को भी साफ किया। एसपीआर पर मौजूद 160 एकड़ ग्रीन बेल्ट में से लगभग 60 एकड़ पर अतिक्रमण है। प्राधिकरण ने 31 जनवरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग से घाटा तक एसपीआर के पूरे 12 किलोमीटर हिस्से को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है। प्राधिकरण द्वारा अब तक चलाए गए तीन दिवसीय अतिक्रमण विरोधी अभियान में जीएमडीए द्वारा 30 एकड़ से अधिक ग्रीन बेल्ट को साफ किया जा चुका है।

Advertisement

Advertisement