मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Campaign Against Drug Abuse : नशे के खिलाफ जनअभियान बन रही HSNCB की मुहिम

01:02 PM Feb 26, 2025 IST

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

Campaign Against Drug Abuse : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) का अभियान 'नशामुक्त जीवन बकेट चैलेंज' एक जनआंदोलन का रूप लेने लगा है। यह अभियान समाज के सभी वर्गों को जोड़कर उन्हें नशे की लड़ाई में एकजुट कर रहा है। इस अभियान ने अब तक 30 लाख से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाई है। इनमें 30 से अधिक प्रभावशाली हस्तियां भी शामिल हैं।

इस अभियान में ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह, कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट, बॉक्सिंग स्टार मनोज कुमार, अभिनेता राजकुमार राव और यशपाल शर्मा जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। यह हस्तियां लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही हैं।

Advertisement

इसके अलावा शिक्षक, छात्र, किसान और ग्राम पंचायतें भी इसमें हिस्सा ले रही हैं। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) ने डिजिटल क्रिएटर्स से इस अभियान से जुड़ने को कहा है, ताकि सोशल मीडिया पर नशामुक्त जीवन का अभियान जन-जन तक पहुंच सके।

अभियान का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। इस दौरान नशे की लत से जूझ रहे लोगों को इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करना और उनके पुनर्वास के लिए कदम उठाना है।

Advertisement
Tags :
Campaign against drugsharyana newsHaryana State Narcotics Control BureauHindi Newsनशे के खिलाफ अभियानहरियाणा समाचारहिंदी समाचार