आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल में शिविर का आयोजन
07:25 AM Dec 31, 2024 IST
उकलाना स्कूल में एनएसएस शिविर के पहले दिन पौधरोपण करते चेयरमैन डॉ. कृष्ण चंद्र शर्मा, छात्र व अतिथि। -निस
Advertisement
उकलाना मंडी (निस)
Advertisement
आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल में शिविर के प्रथम दिन प्रात: कालीन सभा में शिविर का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एनएसएस गीत के साथ किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संचालक डॉ. कृष्ण चंद्र शर्मा तथा प्रधानाचार्य शालू एस. कटारिया उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया की एनएसएस का उद्देश्य बच्चों में देश के प्रति समर्पण की भावना जाग्रत करना है। कार्यक्रम की शुरुआत में स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान बच्चों ने योग, नृत्य आदि प्रस्तुत किए। चेयरमैन डॉ. कृष्ण चंद्र शर्मा ने एनएसएस कैंप के शुभारंभ पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
Advertisement
Advertisement