‘आप की सरकार आपके द्वार’ के तहत बठिंडा में लगा कैंप
बठिंडा, 6 फरवरी (निस)
आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बठिंडा में भी कैंप लगाए गए। एनएफएल के पास स्थानीय मंदिर कॉलोनी में आयोजित शिविर के उद्घाटन के दौरान जगरूप सिंह गिल विधायक बठिंडा (शहरी) पहुंचे। जगरूप सिंह गिल ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। ऐसे परिवारों को भी बिना शर्त राशन दिया जाएगा। इसके अलावा विधायक ने कहा कि अब लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लोग कैंपों में आकर समस्या का समाधान करवा सकते हैं। शिविर के दौरान जरूरतमंद लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र और वित्तीय सहायता चेक भी वितरित किए गए। शिविर के दौरान बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने कहा कि ये विशेष कैंप जिले के 302 गांवों में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को उनके घर के नजदीक और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना, लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका मौके पर ही समाधान करना है।