जयराम अस्पताल में महिलाओं की जांच के लिए लगा कैंप
01:23 AM Jun 08, 2025 IST
नरवाना, 7 जून (निस) : कैनाल रोड स्थित जयराम अस्पताल में चल रहा महिलाओं की बीमारी की जांच के लिए कैंप में तीसरे दिन 70 से ज्यादा महिलाओं ने विभिन्न बीमारियों से संबंधित अपने-अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
Advertisement
कैंप में पहुंची 70 से ज्यादा महिलाओं में ज्यादातर चिड़चिड़ापन, सफेद पानी, महावारी, डिलीवरी के दौरान आने वाली समस्याओं का उपचार करवाने के लिए पहुंची थी। कैंप में पहुंची डॉ.चित्रा वत्स ने उन महिलाओं को उपाए बताए। वत्स ने कहा कि महिलाएं अपनी डाइट पर पूरा ध्यान रखे। कैंप को लेकर श्री सिद्वी विनायक सेवा समिति प्रधान कैलाश सिंगला व संयोजक विनोद मंगला ने बताया कि यह शिविर पांच दिनों के लिए जारी रहेगा। महिलाओं की हर बीमारी की बारीकी से जांच की जा रही है। इस मौके पर पूर्व प्रधान नरेश जैन, सचिव पवन मित्तल, कैशियर जयपाल बंसल, बॉबी जिंदल, बजरंग बाता, देवी राम गर्ग, सतीश बंसल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement