मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सतलोक आश्रम में शिविर आयोजित, 125 यूनिट रक्त एकत्रित

10:39 AM Nov 16, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देते सतलोक आश्रम सेवा समिति के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 15 नवंबर (हप्र)
दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष्य में गांव कालुवास स्थित सतलोक आश्रम मे आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को रक्तदान शिविर एवं बिना दहेज की (रमैणी) शादियों का आयोजन किया गया।
इस दौरान 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 7 रमैणी शादियां करवाई गई। यह जानकारी देते हुए सतलोक आश्रम भिवानी की सेवा समिति के सेवादार बहन अंजू बाई दासी, भक्त धर्मपाल दास, भक्त जगबीर दास, भक्त वजीर दास तथा भक्त बलवान दास ने बताया कि संत रामपाल महाराज के आशीर्वाद से तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रक्तदान एवं रमैणी शादियों का आयोजन किया गया। इसके अलावा तीनों दिनों तक विशाल भंडारा एवं संत गरीबदास महाराज द्वारा रचिव अमर ग्रंथ साहिब की अमर वाणियों के अखंड पाठ का आयोजन भी किया गया।
उन्होंने बताया कि दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के तहत 511 वर्ष पूर्व संत कबीर महाराज द्वारा काशी में किए गए भंडारे के बाद से हर वर्ष यह दिवस मनाया जाता है। दिव्य धर्म यज्ञ दिवस भारत व नेपाल सहित विश्व भर में 11 सतलोक आश्रमों में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला कोर्डिनेटर भक्त नानदास, भक्त धर्मवीरदास डाबला तथा नरेंद्र दास का भी विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement