गांव अगवानपुर में शिविर, 200 ने करवाई नेत्र जांच
07:45 AM Jun 10, 2025 IST
फरीदाबाद के गांव अगवानपुर में सोमवार को जाटव महासभा द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाते अशोक रावल। हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 9 जून (हप्र)
तारा नेत्रालय संस्थान द्वारा आज गांव अगवानपुर के निहाल भवन में जाटव महासभा द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 200 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच कराई। अनुभवी डॉक्टरों ने जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क चश्मा, दवाइयां भी वितरित की। मधुमेह, ब्लड प्रेशर रोगियों की भी जांच की गई।
जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल ने कहा कि तारा नेत्रालय के कार्य सराहनीय ओर जनहित में हैं। महासचिव अशोक रावल ने कहा कि जाटव महासभा गरीबों जरुरतमंदों लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। संगठन सचिव बाबूलाल रवि ने कहा कि समाज में इस तरीके से काम होने चाहिए। कोषाध्यक्ष जय सिंह बौद्ध ने सभी डॉक्टर्स व स्टाफ का आभार व्यक्त किया।
Advertisement
Advertisement