मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रशासनिक कार्यप्रणाली से रूबरू हुआ कंबोडिया का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

08:39 AM Dec 04, 2024 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को विकास सदन स्थित सेमिनार हॉल में कंबोडिया से आए प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा करते एडीसी हितेष कुमार।- हप्र

गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हप्र)
जिले की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से रूबरू होने के लिए मंगलवार को कंबोडिया के प्रशासनिक अधिकारियों का 40 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिले में मौजूद रहा। प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक कार्य प्रणाली पर चर्चा की।
भारत सरकार के नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (एनसीजीजी) की ओर से सार्वजनिक नीति और शासन विषय पर 7 वें प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया।
उन्होंने लघु सचिवालय में उपायुक्त अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद विकास सदन स्थित अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय में एडीसी हितेश कुमार मीणा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिले की प्रशासनिक व्यवस्था, ढांचे व कार्यशैली की जानकारी हासिल की। इस दौरान अन्य विभागीय प्रतिनिधियों ने संबंधित विभाग की कार्यशैली व व्यवस्था की जानकारी दी।
कंबोडिया के पर्यटन विभाग की उप महानिदेशक ले कनिका ने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने नमस्कार के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का अभिवादन किया।

Advertisement

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की दी जानकारी

कंबोडिया के अन्य सभी प्रतिनिधि अधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी साझा की।
इसमें कंबोडिया के पर्यटन, शिक्षा, खेल, मानव संसाधन के प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल रहे। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुग्राम में 70 फीसदी शहरी आबादी रहती है। रेवाड़ी, फरीदाबाद और नूंह जिले की सीमाएं इससे लगती हैं। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को जिले के प्रशासनिक ढांचे की जानकारी दी। इस दौरान मंडल, जिला और तहसील स्तर पर किए जाने वाले कार्यों के साथ जिला स्तर पर अन्य प्रशासनिक इकाई जैसे एमसीजी, एमसीएम, जीएमडीए, एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। एडीसी स्तर पर किए जाने वाले पीपीपी, आधार, समग्र शिक्षा अभियान, आरटीआई व विवाह पंजीकरण जैसे कार्यों की भी संक्षिप्त जानकारी दी।
इसी तरह डीके वर्मा ने मनरेगा योजना के जरिए रोजगार उपलब्धता, जल संसाधन प्रबंधन जैसे विषयों की चर्चा की। जिला परिषद कार्यालय से कार्यकारी अभियंता सुधीर मोहना अग्रवाल और पुलिस विभाग से पर्यवेक्षक शाहिद अहमद ने महिला सुरक्षा, बाल अपराध नियंत्रण के लिए जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड और अपराध नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रतिनिधिमंडल के साथ बेहतर समन्वय के लिए नेशनल सेंटर पर गुड गवर्नेंस की ओर से डॉ. बीएस बिष्ठ, चीफ प्रोटोकॉल अधिकारी अनुपमा मलिक व एलओ राजपाल मोर मौजूद रहे।
कलाग्राम प्रमुख शिखा गुप्ता ने इस दौरान प्रतिनिधिमंडल को कला क्षेत्र से संबंधित अन्य जानकारी उपलब्ध कराई।

Advertisement
Advertisement