For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोन चुकाने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर किया फोन, 6.78 लाख की हुई धोखाधड़ी

10:21 AM May 29, 2024 IST
लोन चुकाने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर किया फोन  6 78 लाख की हुई धोखाधड़ी
Advertisement

रेवाड़ी, 28 मई (हप्र)
बैंक से लोन लेने वाले एक व्यक्ति को गूगल पर कस्टमर केयर से मिले नंबर पर फोन करना महंगा पड़ गया। लोन चुकाने के नाम पर उसके साथ पौने सात लाख रुपये की ठगी हो गई।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में जिले के गांव रामपुरा के भानू यादव ने कहा है कि उसने लेंडिंग कार्ट से 8.50 लाख रुपये का लोन 18 जुलाई, 2023 को लिया था। 20 फरवरी को उसने लोन चुकाकर खाता बंद कराने के लिए गूगल पर कंपनी के कस्टमर केयर पर नंबर सर्च किये तो वहां मिले एक नंबर पर जब उसने फोन किया तो उसने कहा कि इस कार्य के लिए उनके कार्यकारी अधिकारी फोन करेंगे। तत्पश्चात उसके पास व्हाट्सअप से कॉल आया और व्हाट्सअप पर ही लोन के कागजात भेजे। तत्पश्चात उन्होंने बैंक का एक खाता नंबर देकर उसमें 6,78,061 रुपये जमा कराने के लिए कहा। उसने अपने बैंक के करंट अकाउंट से यह राशि जमा करवा दी। इसके बाद पुन: फोन आया और कहा कि 2.25 लाख रुपये की राशि और जमा करानी होगी। यह राशि 15 मिनट बाद रिफंड हो जाएगी और आपको एनओसी मिल जाएगी। कॉलकर्ता की बातों से उसे कुछ संदेह हुआ तो उसने कस्टमर केयर पर पुन: कॉल की। वहां से बताया गया कि एनओसी लैटर के लिए अलग से कोई राशि नहीं ली जाती है। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ 6,78,061 रुपये की धोखाधड़ी हुई है। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×