‘बुनियाद’ कार्यक्रम में विद्यालयों से जुड़ने का आह्वान
07:55 AM Dec 15, 2024 IST
नीलोखेड़ी, 14 दिसंबर (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ‘बुनियाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल बागा की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में एसडीएम अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अतिरिक्त डीईओ सुदेश, डीएसएस दीपक तथा विकल्प फाऊंडेशन के कपिल विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूल के होनहार छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त सरकारी स्कूलों के ढांचे को मजबूती प्रदान की जा सकेगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। मंच संचालन डॉक्टर सुनीता व परवनी ने किया। वक्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विद्यालयों की गतिविधियों में भाग लेने के लिए आह्वान किया।
Advertisement
Advertisement