मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 लोग गिरफ्तार

07:48 AM Nov 21, 2024 IST

गुरुग्राम, 20 नवंबर (हप्र)
ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खिलाने वाले कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 25 बैंक खाता किट व 22 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
19 नवंबर को थाना साइबर अपराध पश्चिम की पुलिस टीम को सोहना में कुछ व्यक्तियों द्वारा कॉल सेंटर चलाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाकर धोखाधड़ी करने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के निर्देशन व प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम निरीक्षक नवीन के नेतृत्व में उप-निरीक्षक सचिन, उप-निरीक्षक कुलदीप पुलिस टीम के साथ सोहना पहुंची।
मौके पर 9 व्यक्ति, लैपटॉप व मोबाइल फोन का प्रयोग करके ऑनलाइन सट्टा खिलाते मिले। इनकी पहचान मनीष निवासी जीवन नगर जिला सोनीपत, तोषण कुमार निवासी गांव घाटी बिलन जिला कांगड़ा (हिमाचल-प्रदेश), मोहित गेरा निवासी मकान बत्रा वाली गली जिला फतेहाबाद, राकेश निवासी नहर कॉलोनी जिला फतेहाबाद, अनमोल गिलहोत्रा निवासी लाजपत नगर जिला फतेहाबाद, अजय कुमार निवासी लाजपत नगर जिला फतेहाबाद, बबलू निवासी गांव कन्हैया खेड़ा जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश), संयम मेहता निवासी सेक्टर-3 जिला फतेहाबाद, सागर निवासी ठंडी सड़क डाक बंगला जिला हिसार के रूप में हुई।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी सागर कॉल सेंटर का काम संभालता है। बाकी आरोपियों को नौकरी पर रखा हुआ है। आरोपी लोगों को आईडी बनाकर दे देते थे और ये लोगों से रुपये डलवाकर ऑनलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे।
ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से धोखाधड़ी करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले बैंक अकाउंट कॉल सेंटर का संचालक सागर उपलब्ध करवाता था। आरोपी यह कॉल सेंटर पिछले करीब 2 महीने से चला रहे थे। आरोपियों को यह काम करने के बदले लगभग 20 हजार रुपये सैलरी तथा 5 प्रतिशत कमीशन मिलता था।

Advertisement

Advertisement