ग्राहक सेवा के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का भंडाफोड़, संचालक सहित 4 काबू
गुरुग्राम, 6 जुलाई (हप्र)
पुलिस ने सेक्टर-47 में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है जो कथित रूप से अमेरिकी नागरिकों को ग्राहक सेवा देने के बदले ठग रहा था। बीती रात निरीक्षक जसवीर, प्रबंधक थाना साइबर पूर्व की टीम को मकान नंबर-135, सेक्टर-47, गुरुग्राम में अवैध तरीके से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिका के नागरिकों को ग्राहक सेवा देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने के सम्बंध में एक सूचना प्राप्त हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस पर एक रेडिंग पुलिस टीम गठित की गई और बताए गए स्थान पर चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर रेड की गई। इस दौरान उक्त कॉल सेंटर के अवैध तरीके से संचालित होने तथा विदेशी नागरिकों से तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी की बात पाये जाने पर कॉल सेंटर के संचालक सहित 4 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की। इनकी पहचान निपुण उर्फ निशु (संचालक), आशीष उर्फ आशी, मोहम्मद रशीद व अभिषेक कश्यप के रूप में हुई।