California tunnel collapse: लॉस एंजिलिस में सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद 31 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
चंडीगढ़, 10 जुलाई (वेब डेस्क)
California tunnel collapse: लॉस एंजिलिस, 10 जुलाई (एपी) लॉस एंजिलिस में निर्माणाधीन औद्योगिक सुरंग का एक हिस्सा बुधवार को ढहने के बाद 31 श्रमिकों को सुरंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
लॉस एंजिलिस अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी। यह हादसा शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में सुरंग के एकमात्र प्रवेश द्वार से आठ से 9.7 किलोमीटर दूर हुआ। स्थानीय टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में सुरंग के प्रवेश द्वार से मज़दूरों को बाहर निकालते दिखाया गया।
सुरंग के ढह चुके हिस्से के दूसरी तरफ से कुछ मज़दूर 12 से 15 फुट ऊंचे मिट्टी के ढेर पर चढ़कर दूसरी तरफ़ मौजूद कई सहकर्मियों के पास पहुंचे। चिकित्सक सुरंग से निकाले गए 27 मज़दूरों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। इस सुरंग का निर्माण अपशिष्ट जल निकासी के लिए किया जा रहा है।
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें LAFD की टीमें मजदूरों को बचाने के लिए सुरंग में घुसती हुई दिख रही हैं। लॉस एंजेलिस की मेयर कैरेन बैस भी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं यहां विलमिंगटन में मौके पर मौजूद हूं और स्थिति की जानकारी ले रही हूं। शहर ने सभी आवश्यक संसाधन जुटा लिए हैं।”