मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैग ने उठाये बागवानी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

12:59 PM Aug 15, 2021 IST

शिमला, 14 अगस्त (निस)

Advertisement

नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने प्रदेश बागवानी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बगैर बागवानी नीति के चल रहे विभाग ने एसडीआरएफ के 21.60 करोड़ की रकम का उपदान देने के लिए डाइवर्ट किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय प्रबंधन व बागवानी विकास में विभाग में कई खामियां हैं।

बागवानी विभाग के परफार्मेंस ऑडिट की रिपोर्ट में कैग ने कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन, प्लानिंग व वित्तीय प्रबंधन में विभाग में कई खामियां हैं। विधान सभा में शुक्रवार को प्रस्तुत की गई कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014-19 तक प्रदेश में बागवानी की कोई नीति विभाग ने नहीं बनाई। राज्य में प्रति एकड़ बागवानी उत्पादन गिर रहा है। विभाग को आबंटित की गई 12 फीसद रकम का उपयोग ही नहीं किया गया। 3 फीसद रकम को बैंकों में बचत खातों में जमा रखा गया।

Advertisement

नियंत्रक महालेखा परीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विभाग के एक दर्जन प्रदर्शनी व प्रजनन फल संतति उद्यानों (पीसीडीओ) में से 31 फीसद में कोई पौधा नहीं। 4 में नर्सरी नहीं तथा 8 में सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

प्रदेश में बागवानी सेक्टर करीब 5 हजार करोड़ का है। इस सेक्टर के विकास के दावे राज्य की हरेक सरकार करती है। फिर चाहेव वह कांग्रेस की हो अथवा भाजपा की। सरकारों के दावों के विपरीत कैग ने अपनी रिपोर्ट में विभाग की पोल खोल कर रख दी है। यही नहीं मानसून सत्र के दौरान विधान सभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में तो विश्व बैंक वित्त पोषित प्रोजेक्ट की राशि में कटौती की बात भी सरकार ने स्वीकारी है।

कैग ने अपनी रिपोर्ट में राजस्व विभाग में एसडीआरएफ के करोड़ों के फंड के दुरुपयोग का खुलासा भी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एसईसी ने एसडीआरएफ फंड से 14.63 करोड़ की रकम निकाली। मगर उपायुक्तों ने इस राशि का उपयोग ऐसी जगहों पर किया जहां प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान ही नहीं हुआ था।

Advertisement
Tags :
उठायेकार्यप्रणालीबागवानीविभाग