एनएसएस शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स सम्मानित
जगाधरी, 13 जनवरी (हप्र)
सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में शिविर में भाग लेने वाले बच्चों ने अपने सात दिनों के अनुभव सांझा किए। उन्होंने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत किये। शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिविर के समापन पर लोहड़ी का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने भांगड़ा कर अपनी खुशी व्यक्त की और सांस्कृतिक धरोहर को संजीव किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश गर्ग ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आत्म विश्वास व अनुशासन की भावना बढ़ती है। ये चीजें जीवन में बहुत काम आती हैं। इससे समाज व राष्ट्र सेवा की भावना का विकास होता है।