नशामुक्त हरियाणा के लिए एक साथ दौड़े कैडेट
भिवानी, 20 नवंबर (हप्र)
एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को वैश्य महाविद्यालय में बुधवार को एनसीसी नशा मुक्त हरियाणा थीम के साथ मैराथन का आयोजन किया। मैराथन दौड़ को कमांडिंग आफिसर कर्नल राजेश दहिया एवं प्राचार्य डॉ संजय गोयल, एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिल तंवर, लेफ्टिनेंट डॉ रीना ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाते हुए रवाना किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कूटी ने मैराथन में शामिल होते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत का स्वपन तभी पुरा हो सकता हैं जब हम सब मिलकर प्रयास करे। कमांडिंग आफिसर कर्नल राजेश दहिया ने कहा कि नशा चाहे शराब हो या धूम्रपान, या फिर चाहे अन्य कोई ड्रग हो, जीवन के लिए घातक होता है और पथभ्रष्ट कर देता है।
प्राचार्य डॉ़ संजय गोयल ने कहा कि हमें कुसंग से बचना चाहिए क्योंकि कुसंगति ही हमें नशे की और लेकर जाती है। नशीले पदार्थो के सेवन से हर साल लाखों जान जाती हैं। आज आयोजित मैराथन का थीम नशा मुक्त हरियाणा रहा। कैडेट्स को नशा मुक्त हरियाणा में सहयोग की शपथ दिलवाई। एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ अनिल तंवर ने कैडेट को संबोधित करते हुए कहा मैराथन में भाग लेने वालों में कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने की अपील की।
इस अवसर पर डॉ अंजू राजन, डॉ वंदना वत्स, सूबेदार मेजर राजेश ठाकुर, सूबेदार सुरेंद्र, हवलदार गुरमुख सहित अनेकों कैडेट्स उपस्थित रहे।