For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रेनिंग कैंप में कैडेट्स ने विभिन्न इवेंट्स में किया प्रदर्शन

10:19 AM Nov 11, 2024 IST
ट्रेनिंग कैंप में कैडेट्स ने विभिन्न इवेंट्स में किया प्रदर्शन
यमुनानगर के बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते मुख्य अतिथि एवं कैडेट्स। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 10 नवंबर (हप्र)
आज एनसीसी कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप गणपति शिक्षा संस्थान बिलासपुर में कैडेट्स के विभिन्न इवेंट्स कम्पॉस रीडिंग, ड्रिल कम्पटीशन, मैप रीडिंग, फायरिंग आदि का आयोजन करवाया गया। उल्लेखनीय है कि गणपति बिलासपुर में एनसीसी कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप, 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के कमान अधिकारी कर्नल जरनैल सिंह के नेतृत्व में 3 नवंबर से 12 नवंबर तक चल रहा है। कैम्प में उपस्थित एडम ऑफिसर कर्नल जितेन्द्र दहिया ने बताया कि इस दस दिवसीय शर्दकालीन शिविर में यमुनानगर जिले के अधिकतम कॉलेज के लगभग 350 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। सुबेदार मेजर शहनाज हुसैन ने बताया कि कम्पॉस फील्ड क्राफ्ट-बैटल क्राफ्ट, मैप रीडिंग, एनिमेशन, फायरिंग में कैडेट्स ने जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी तरह स्पोर्ट्स इवेंट्स में वॉलीबाल, कबड्डी व रस्साकसी में भी ब्वायज कैडेट्स एंड गर्ल्स कैडेट्स ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सुबेदार विजय ने स्पोर्ट्स इवेंट्स का बखूबी संचालन किया। इस अवसर पर एसएम शाहनवाज हुसैन, मेजर गीतू खन्ना, लेफ्टिनेंट डिम्पल सैनी, थर्ड ऑफिसर गौरव शर्मा व थर्ड ऑफिसर पुनीत बावरा, सुबेदार विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement