कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का धन्यवादी दौरा आज
हिसार, 12 दिसंबर (हप्र)
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा 13 व 15 दिसंबर को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धन्यवादी दौरा कर जनसमस्याएं सुनेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कार्यक्रम अनुसार 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे बरवाला में नवनिर्मित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में लोक निर्माण विभाग के जेई एवं इससे ऊपरी स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, सुबह 11 बजे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जेई एवं इससे ऊपरी स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, 11:30 बजे म्युनिसिपल कमेटी बरवाला में म्युनिसिपल कमेटी के पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ बैठक, दोपहर 1 बजे गांव जुगलान
स्थित ओम यूनिवर्सिटी वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।