मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने भंबाबड्डी में विकास कार्यों का किया उद्घाटन

08:13 AM Feb 07, 2024 IST
संगरुर जिले के गांव भंबाबड्डी में विकास कार्यों का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। -निस

संगरूर, 6 फरवरी (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र के गांव भंबाबड्डी में दो नए विकास कार्य पूरे होने के बाद ग्रामीणों को समर्पित किए गए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब और सुनाम के हर गांव, हर कस्बे और हर शहरी क्षेत्र को रंगला पंजाब बनाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने बच्चों और युवाओं को खेल के क्षेत्र से जुड़ने और खेल गतिविधियों में सक्रिय भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भंबाबड्डी में 6 लाख रुपये की लागत से वॉलीबॉल और व्यायामशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने 7 लाख रुपये की लागत से तैयार शेड का भी उद्घाटन किया। कैबिनेट मंत्री ने दोहराया कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और हम लोगों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार सक्रिय प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर बीडीपीओ सुखदीप सिंह ग्रेवाल, एसडीओ पंचायती राज प्रभजोत कौर, चेयरमैन जसपाल कौर, ब्लॉक अध्यक्ष दीप कनोई, दलवीर सिंह जौहल, अवतार सिंह, सरपंच जगतार सिंह, गुरमेल सिंह, सुरजीत सिंह, मक्खन सिंह, पूर्व सरपंच मुख्तियार सिंह, कुलजीत सिंह एवं समस्त ग्राम पंचायत उपस्थित थी।

Advertisement

Advertisement