For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने अधिकारियों के साथ किया सड़कों का निरीक्षण

06:36 AM Jan 20, 2025 IST
कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह ने अधिकारियों के साथ किया सड़कों का निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह रविवार को अधिकारियों के साथ राजपुरा के गांवों का दौरा करते हुए। -निस
Advertisement

राजपुरा, 19 जनवरी (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज सुबह राजपुरा उपमंडल के सराला कलां गांव और अन्य निकटवर्ती गांवों का दौरा किया और शंभू बाॅर्डर बंद होने के कारण गांवों के रास्ते जा रहे भारी यातायात के कारण टूटी सड़कों का पैदल निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पंजाब मंडी बोर्ड, पंचायती राज और बीएमएल के अधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों और पुलों की मरम्मत एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य मंत्री ने 5.44 किलोमीटर लंबी उंटसर-लोहसिंबली सड़क, अंबाला से पटियाला तक 17.50 किलोमीटर लंबी कपूरी-लोहसिंबली सड़क, 1.13 किलोमीटर लंबे सराला कलां से हरियाणा सीमा लिंक रोड की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि ये सभी सड़कें देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं, इसलिए इनका काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर ग्राम सराला कलां के निवासियों से बातचीत करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। आप की सरकार आप के द्वार, कार्यक्रम के तहत आज वह गांव सराला कलां के निवासियों के बीच पहुंचे और मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। डॉ बलबीर सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़कों पर सफेद पट्टियां तुरंत बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि कोहरे के मौसम में सफेद पट्टियां न होने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा रहता है।
डॉ. बलबीर सिंह ने पंचायत विभाग को सराला कलां के तालाब को गहरा करने, पीडब्ल्यूडी को गांव सराला खुर्द से सराला कलां तक सड़क की मरम्मत करने और बर्मों की सफाई को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने और अधिकारियों को पुल के सराला हेड साइड को तुरंत मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सराला कलां में निर्माणाधीन नया पुल अगले दो दिन में चालू हो जाएगा। इस पुल के चालू होने से ट्रैफिक की समस्या दूर हो जाएगी। इस अवसर पर एसपी राजेश छिब्बर, एसडीएम राजपुरा अविकेश गुप्ता, एक्सियन नवीन मित्तल, डीडीपीओ शविंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement