मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

10:58 AM Sep 29, 2024 IST
सुनाम में विकास कार्य का शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। -निस

संगरूर, 28 सितंबर (निस)
सुनाम शहर के बख्शीवाला रोड पर बने कूड़े के ढेर को साफ करने की चल रही प्रक्रिया के साथ-साथ अब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने एक और अहम पहल करते हुए कूड़े के ढेर के चारों ओर चारदीवारी बनाने की प्रक्रिया का आज विधिवत‍् शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि कूड़े के ढेर के उचित निपटान के साथ-साथ कूड़े के इधर-उधर बिखरने से प्रदूषण फैलने की संभावना को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए डंप के चारों ओर एक चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि इस डंप के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण, एमआरएफ शेड का निर्माण, शहर में 4 टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण और शहर में स्वच्छता सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए 1.48 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं जो जल्द ही पूरी हो जाएंगी।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछले 2-3 दशकों से यह कूड़ा डंप शहरवासियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ था और कुछ महीने पहले कूड़े से मिट्टी और पॉलिथीन बनाई गई थी आधुनिक मशीनरी का उपयोग करके लिफाफों को अलग करने और उन्हें अन्य रचनात्मक कार्यों के लिए उपयोग करने योग्य बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। अमन अरोड़ा ने कहा कि कूड़े के ढेर को पूरी तरह से खत्म करने का प्रोजेक्ट 1.32 करोड़ की लागत से शुरू किया गया था और अब 1.48 करोड़ से चार दीवारी समेत अन्य कार्यों का प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जो जनहित में सरकार की अहम पहल है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने शहर में करीब 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्वागत द्वार का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर निशान सिंह टोनी अध्यक्ष नगर परिषद, मुकेश जनेजा अध्यक्ष मार्केट कमेटी व अन्य नेता भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement