कैब ड्राइवर हड़ताल पर, घटनास्थल पर जाम लगाकर की नारेबाजी
मोहाली, 1 अगस्त (हप्र)
मुल्लांपुर में टैक्सी ड्राइवर धर्मपाल के मर्डर के बाद मंगलवार को कैब ड्राइवरों ने स्ट्राइक कर दी। हालांकि कुछ कैब ड्राइवर काम कर रहे थे लेकिन उन्होंने भी अपना किराया डबल किया हुआ था। इसके चलते आज पूरा दिन लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं कैप ड्राइवरों ने वारदात वाली जगह सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी की। पुलिस ने पहले उन्हें शांत करने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा जिसमें एक कैब ड्राइवर की उंगली टूट गई। पुलिस प्रशासन ने मृतक के परिवार से 3 दिन का समय मांगा है। मृतक धर्मपाल के भाई कृष्ण ने बताया कि मंगलवार को पीजीआई में धर्मपाल का पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया लेकिन जब तक धर्मपाल के कातिल पकड़े नहीं जाते तब तक वह धर्मपाल का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा। चंडीगढ़ के सेक्टर 43 से मुल्लांपुर सवारी छोड़ने जा रहे धर्मपाल की कल देर सायं मुल्लांपुर में गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश गाड़ी के पास लहूलुहान हालत में बरामद हुई थी। एसएचओ इंदर सिंह ने बताया कि मामला लूट का नहीं लग रहा।
ड्राइवर की पहचान जीरकपुर रॉयल एस्टेट में रहने वाले 38 साल के धर्मपाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के झुंझनू का रहने वाला था।