मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्राईसिटी के कैब ड्राइवर गए हड़ताल पर, लोग रहे परेशान

08:58 AM Aug 11, 2023 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 अगस्त (हप्र)
ट्राईसिटी के कैब ड्राइवर बृहस्पतिवार से हड़ताल पर चले गए हैं जोकि 15 अगस्त तक हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कैब ड्राइवर बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-25 स्थित रैली ग्राउंड में इकट्ठे हुए। उन्होंने अपनी सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की। कैब चालकों ने कुछ अवैध कंपनियों द्वारा सर्विस देने का भी विरोध किया है। कैब ड्राइवरों ने कहा कि डेढ़ साल से शहर में ट्रांसपोर्ट संबंधी कई गैर कानूनी ऐप और टू-व्हीलर व गाड़ियां चलाई जा रही हैं। लेकिन शासन-प्रशासन इन पर रोक नहीं लगाता। कैब ड्राइवरों ने कहा कि साल 2015 में ड्राइवर प्रति किमी 25 रुपए चार्ज करते थे। लेकिन आठ साल बाद प्रति किमी का चार्ज 10 रुपए पर आ गया है। जबकि टायर-ट्यूब से लेकर गाड़ियाें और इंश्योरेंस के रेट बढ़ चुके हैं। लेकिन कैब ड्राइवर रेट कम होने से चिंता में हैं। यहां उल्लेखनीय है कि ट्राईसिटी के कैब ड्राइवरों की हड़ताल लगातार जारी रही तो ऐसे में नौकरीपेशा लोगों समेत , महिलाएं-लड़कियां व अन्य स्टूडेंट्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि ट्राईसिटी में सैकड़ों की संख्या में ओला, उबर, बला-बला और इन-ड्राइवर जैसी कंपनियों की कैब चलती हैं।

Advertisement

Advertisement