जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर पीएम ने पूरा किया सरदार पटेल का सपना : राजेश नागर
गुरुग्राम, 1 नवंबर (हप्र)
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि देश में सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरदार पटेल ने भारत की एकता के लिए जो महान कार्य किए, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। मंत्री राजेश नागर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर स्थानीय वाईएमडी कॉलेज में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं व खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम के शुरू में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर देश को एक करने का काम किया है। सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। सरदार पटेल ने भारत के निर्माण में जो अतुलनीय योगदान दिया, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगा। उनकी दूरदर्शिता, निडरता और अटूट संकल्प से ही भारत एक मजबूत और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में करने का निर्णय लेकर सराहनीय फैसला लिया।
इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व अध्यक्ष जाहिदा, जिला खेल अधिकारी मनोज शर्मा शाहिद विभिन्न लोग उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: