मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नई नीति लागू कर बिजली मंत्री मनोहर लाल ने दिया किसान हितैषी होने का प्रमाण

07:29 AM Dec 13, 2024 IST
बरवाला में बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक जोगी राम सिहाग के साथ लड्डू बांटकर खुशी जताते किसान। -निस

बरवाला,12 दिसंबर (निस)
बरवाला के पूर्व विधायक व भाजपा नेता जोगीराम सिहाग ने कहा कि केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हक में नई नीति लागू कर सही मायने में किसान हितैषी होने का प्रमाण दिया है।
जोगीराम सिहाग ने कहा कि खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली लाइनों के लिए नई मुआवजा नीति बनाई है जोकि ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने स्वयं भी तीन वर्ष पहले विधानसभा में किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के मुआवजे की इस मांग को प्रमुखता से उठाया था।
उस समय भी उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सकारात्मक उत्तर दिया था। आज जब वह केंद्रीय बिजली मंत्री हैं तो उन्होंने इस मुआवजा नीति को लागू करके किसानों को वास्तव में लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
बरवाला विधानसभा क्षेत्र से आज काफी संख्या में किसान पूर्व विधायक जोगीराम सिहाग से मिले और केंद्रीय बिजली मंत्री द्वारा उनके हक में मुआवजा नीति लागू करने का स्वागत भी किया और पूर्व विधायक सिहाग को किसानों ने लडडू खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। जोगीराम सिहाग ने कहा कि इस नीति में सबसे बड़ी बात यह है कि मुआवजे के लिए जमीन के कलेक्टर रेट को नहीं बल्कि मार्केट रेट को आधार माना गया है। टावर एरिया की जमीन के लिए मार्केट रेट का 200 प्रतिशत मुआवजा देने का प्रावधान करने के साथ-साथ खेत से गुजरने वाली लाइनों के नीचे की भूमि के लिए भी किसानों को मार्केट रेट का 30 प्रतिशत ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। किसानों की लंबे समय से यह मांग थी कि खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन लाइनों के नीचे की जमीन पर किसी प्रकार की कोई पैदावार नहीं होती और ना ही उन्हें कोई उचित मुआवजा मिल पाता है। किसानों की इसी मुश्किल को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने समझा और नीति बनाकर लागू करने का सराहनीय कार्य किया।

Advertisement

Advertisement