मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘बाबा साहेब ने आरक्षण देकर वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा’

08:31 AM Apr 20, 2025 IST
जींद में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र ढुल का स्वागत करते एससी मोर्चा के कार्यकर्ता। -हप्र

जींद (जुलाना), 19 अप्रैल (हप्र)
शहर में कैथल रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में शनिवार को भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में भाजपा के एससी मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, जिला महामंत्री डा. राज सैनी, बलदेव वाल्मीकि, भारत भूषण टांक, जोरा सिंह, गंगाराम ने बाबा साहब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने उच्च कोटि का संविधान देकर समस्त देशवासियों को समानता का अधिकार दिया। खासकर महिलाओं, गरीब व वंचित वर्ग के लोगों को विभिन्न श्रेणियों में आरक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहब व उनके बनाए संविधान का अपमान करने का काम किया है। तत्कालीन कांग्रेस के बड़े नेताओं ने साजिश के तहत बाबा साहब को चुनाव भी हरवाया। जबकि आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बाबा साहब के बनाए संविधान का अनुसरण करते हुए काम कर रही है। प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया था।

Advertisement

Advertisement