मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

35 घंटे श्रमदान देकर कई क्विंटल प्लास्टिक नहरों में जाने से रोका

07:48 AM Oct 25, 2023 IST

रोहतक, 24 अक्तूबर (हप्र)
‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन द्वारा नवरात्रों के अंतिम तीन दिनों में पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए जेएलएन और बीएसबी नहरों के चार पुलों पर 35 घंटे से ज्यादा खड़े होकर श्रमदान करके लोगों को समझाया और कई क्विंटल प्लास्टिक, धार्मिक सामान और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को नहरों में डालने से रोका। इस दौरान लोगों द्वारा डाले गए काफी सामान को नहरों से निकाला भी गया। मिशन के सदस्यों ने लोगों द्वारा रखवाए गए सभी सामान को एक जगह एकत्रित कर गंगाजल छिड़ककर मन्त्र उच्चारण के साथ उस सामान का भूमि विसर्जन कर दिया गया ताकि किसी की आस्था का निरादर न हो और पानी भी प्रदूषित होने से बचे। उल्लेखनीय यह है कि सुनो नहरों की पुकार मिशन के नौकरी-पेशा सदस्यों व विद्यार्थियों ने इस कार्य के लिए विशेष तौर पर छुट्टी लेकर पुलों पर खड़े होकर पहरा दिया। मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह और संरक्षक दीपक छारा व महासचिव मुकेश नैनकवाल ने बताया कि इस प्रकार का अभियान वह पिछले दो वर्षों से चला रहे हैं और हमारा प्रयास आने वाले समाज को शुद्ध जल देने का है उनका कहना है जल मिले, सबको मिले, स्वच्छ मिले, प्रदूषण रहित मिले। विभाग में एक्सईएन से लेकर बेलदार भी सुनो नहरों की पुकार मिशन के साथ खड़े हुए। बीएसबी के एक्शन रामनिवास ने अपनी माताजी और बेटी के साथ आकर नहरों पर श्रमदान दिया और संदेश दिया कि इन नहरों में किसी भी प्रकार का सामान न डालें। इस दौरान मिशन में मुख्य रूप से डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा,अमित हुड्डा, राजबीर मलिक, वेदपाल नैन, प्रीत सिंह अहलावत, कैप्टन जगबीर, मलिक,रणवीर मलिक, करण सिंह अहलावत, रविंद्र मलिक, मीनू सिंह , राहुल फोगाट, साहब सिंह,आशु,सरदार अमरजीत सिंह, सुरेश हुड्डा वही इस दौरान जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया जैसे आशीष कुमार, प्रियंका, अंशु नांदल, कृष्णा, अपराजीत खुशी मलिक आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement