मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपचुनाव : बरनाला में शांतिपूर्ण रहा मतदान

06:23 AM Nov 21, 2024 IST

बरनाला, 20 नवंबर (निस)
बरनाला सीट पर आज उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। मतदान के बाद सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रही हैं। बुधवार को बरनाला में संगरूर सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपनी पत्नी के साथ एसडी कॉलेज बरनाला में वोट डाला, कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, भाजपा नेता केवल ढिल्लों ने पत्नी के साथ एसडी कॉलेज बरनाला में वोट डाला। आजाद प्रत्याशी गुरदीप सिंह बाठ ने परिवार के साथ वोट डाली। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरिंदर सिंह धालीवाल वोट नहीं डाल सके क्योंकि उनका वोट बरनाला विधानसभा क्षेत्र में नहीं है। वोट डालने के बाद सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पिछले ढाई साल में जितने विकास कार्य किए हैं इतना काम कभी भी किसी भी सरकार ने आज तक नहीं किए हैं। इस मौके पर भाजपा कैंडिडेट केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि पहली जो भी सरकारें आईं उन्होंने लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने कहा कि लोगों ने उम्मीदों के साथ आप सरकार को वोट डाली थी लेकिन अब पछता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरनाला के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर पछता रहे हैं।
इस मौके पर आप से बगावत कर आजाद तौर पर चुनाव लड़ रहे गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि उनको उम्मीद है कि लोगों को उनको समर्थन मिलेगा, लोग उनको चुनेंगे, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में परिवारवाद हावी होने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है।

Advertisement

कांग्रेस ब्लाक प्रधान के आफिस में पुलिस की रेड

उपचुनाव के दिन कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान महेश कुमार लौटा के दफ्तर में पुलिस ने रेड की। पुलिस ने कहा कि उनको किसी ने शिकायत की थी कि वोट देने के लिए रुपए बांटे जा रहे हैं। लौटा ने कहा कि वह अपने पोलिंग बूथ पर बैठे थे। पुलिस का कहना था कि उनको सूचना मिली थी कि कच्चा कालेज रोड में उनके आफिस में रुपए बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिसने शिकायत दी थी वह दूसरी जगह का था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह वेरीफाई करने आए थे। मौके से रुपए बरामद नहीं हुए।

Advertisement
Advertisement