‘रक्तदान से हम बचा सकते हैं किसी का अमूल्य जीवन’
करनाल, 27 सितंबर (हप्र)
मां अन्नपूर्णा आश्रम धाम तरावड़ी में चौधरी मनीराम केहरवाला की छठी पुण्यतिथि पर चौधरी मनीराम केहरवाला फाऊंडेशन के संयोजन में रक्दान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रेडक्रॉस सोसायटी करनाल के सहयोग से आयोजित हुआ। डॉ. कुलदीप के नेतृत्व में तरावड़ी अस्पताल की टीम ने सेवाएं प्रदान की। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर शिविर में भाग लिया और 65 लोगों ने
रक्तदान किया।
इस अवसर पर चौधरी मनीराम केहरवाला के पुत्र एवं फाउंडेशन के सदस्य यश केहरवाला ने कहा कि चौधरी मनीराम केहरवाला की याद में समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि दी जाती है। उन्होंने कहा कि चौधरी मनीराम केहरवाला ने अपने सारे जीवन में जनसेवा को सर्वोपरि माना। उन्होंने कहा कि रक्तदान से हम किसी का अमूल्य जीवन बचा सकते हैं। हम सब को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में यश केहरवाला ने समस्त रक्तदाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सतीश कुमार, संजय शर्मा, आश्रम के प्रभारी अमन शर्मा, महावीर सिंह, पवन कुमार, सतीश कक्कड़, सुंदर भारद्वाज, आजाद अली, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।