For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘सवाया’ करके लौटाऊंगी बाढड़ा की जनता का कर्ज : नैना चौटाला

07:30 AM Aug 14, 2023 IST
‘सवाया’ करके लौटाऊंगी बाढड़ा की जनता का कर्ज   नैना चौटाला
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बत्तर में रविवार को महिलाओं की समस्याएं सुनती विधायक नैना चौटाला। -निस
Advertisement

चरखी दादरी, 13 अगस्त (निस)
बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया है। बाढड़ा हलका के लोंगो ने गत विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाकर मेरे ऊपर जो कर्ज चढ़ाया है, उसे सवाया करके यहां के लोंगो को लौटाने का काम करूंगी।
उन्होंने कहा कि बाढड़ा हलका के विकास के प्रदेश सरकार वचनबद्ध है और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में सुनियोजित तरीके से इस क्षेत्र का विकास करवाया जा रहा है। उनका उद्देश्य है कि बाढड़ा हलके को विकास के दृष्टिकोण से प्रदेशभर में पहले पायदान पर स्थापित किया जाए। नैना चौटाला ने रविवार को हलके के गांव खेड़ी बत्तर व मैहड़ा में ग्रामीण सभाएं कर जनसमस्याएं सुनी और निदान बारे मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए। नैना ने गांव मैहड़ा में 6 गांव के लिए बनी नहर आधारित पेयजल वितरण परियोजना का बटन दबाकर उद्घाटन किया।
इसके अलावा गांव खेड़ी बत्तर में खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया और 1 करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाली फिरनी का शिलान्यास किया। साथ ही दोनों गांवों में जिम का सामान उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर चेयरमैन राजेंद्र लितानी, नरेश द्वारका, शीला भ्याण, राजेश झोझु, रामफल कादमा, अनिल खेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप खेड़ी, सत्येंद्र चाहार, सोमबीर मैहड़ा, राजेन्द्र चेयरमैन मैहड़ा, भूप मांढ़ी, लक्ष्मी बलौदा, रविंद्र चरखी, ऋषिपाल उमरवास, शशि चरखी, सत्येंद्र दातौली, रमन दुधवा, सुरज बेनीवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement