2036 तक भारत की चारों दिशाओं में योग धाम की करेंगे स्थापना : स्वामी महेश योगी
बहादुरगढ़, 12 नवंबर (निस)
अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के स्वामी महेश योगी सोमवार को बहादुरगढ़ पहुंचे। उनका यहां पहुंचने पर डॉ गौरव अग्रवाल, जेके अग्रवाल व काफी संख्या में क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। स्वामी महेश योगी ने डॉ गौरव अग्रवाल द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनकी जमकर सराहना की। स्वामी महेश योगी हनुमानगढ़ी के बसंतिया पट्टी से जुड़ाव रखते हैं। उनका दिल्ली में एक कार्यक्रम होने वाला है जहां पर वह 11 दिन तक लगातार कपालभाति करने वाले हैं। स्वामी महेश योगी ने बताया कि हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर 22 नवंबर, 2022 को सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में एक संकल्प लिया था। यह अयोध्या के वरिष्ठ संत जनों की उपस्थिति में 2036 तक भारत की चारों दिशाओं में योग धाम की स्थापना करने को लेकर था। हम लोग पश्चिम भारत गुजरात में रूद्र धाम, उत्तर भारत जम्मू कश्मीर में हनुमत धाम, दक्षिण भारत केरल में रामेष्ठ धाम और पूर्वी भारत मेघालय में पिंगाक्ष धाम स्थापित करेंगे। इसके अलावा अयोध्या में इन सभी योगपीठ के केंद्र के रूप में ब्रह्मर्षि वशिष्ठ योगपीठ की स्थापना करेंगे।