बिहार में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, CM ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक
पटना, 5 जुलाई (भाषा)
Gopal Khemka Murder: बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में हुई।
पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थानीय थाने के अधिकारी व गश्ती वाहनों में सवार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। जांच जारी है।'' उन्होंने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खेमका को मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारी।''
खेमका के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनके बेटे की भी छह वर्ष पहले हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की। उन्होंने कहा कि बैठक में खेमका की हत्या के मामले पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कानून व्यवस्था राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।''
इस बच्चे को क्या दिलासा दूं? सात साल
पहले गोपाल खेमका जी के पुत्र गुंजन
खेमका की हत्या हुई थी, उन्हें न्याय का भरोसा
दिलाने गया था। अगर उस वक्त सरकार
अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके
ख़िलाफ़ कठोर कार्रवाई करती तो आज
गोपाल खेमका जी की हत्या न होती!जैसे ही सूचना मिली मैं वहां… pic.twitter.com/3i4zEoqc5f
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 4, 2025
बयान में कहा गया, ‘‘नीतीश ने संबंधित अधिकारियों को खेमका की हत्या के मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया।'' खेमका के कुछ रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी घटना के करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा' के साथ बातचीत में इस आरोप से इनकार किया।
कल रात बिहार के सिवान में जातीय नरसंहार हुआ।
4 लोगों को बीच सड़क पर तलवार से काट दिया गया।
और अब पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका का उनके घर के सामने ही मर्डर हो गया।
याद रहे नीतीश जी के शासनकाल में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या हो गई थी।
बिहार में कोई सुरक्षित नहीं। pic.twitter.com/3c6uGr3ii5
— Priyanka Bharti (@priyanka2bharti) July 5, 2025
कुमार ने कहा, ‘‘पुलिस कार्रवाई में देरी का कोई सवाल ही नहीं है। दरअसल, घटना की जानकारी शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे पुलिस तक पहुंची। शुक्रवार रात 11 बजकर 40 मिनट पर गोलीबारी होने के बाद परिवार के सदस्य उन्हें (खेमका) कंकड़बाग इलाके में एक निजी अस्पताल ले गए, जिसमें करीब 30 से 35 मिनट लगे। अस्पताल के अधिकारियों ने ही पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारी रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर घटनास्थल पर पहुंचे।''
बिहार के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री गोपाल खेमका जी की गत रात्रि हत्या ने गुNDAराज को बेनकाब कर दिया।
आज बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @rajeshkrinc जी ने उनके परिजनों से मुलाकात की , मुलाकात के बाद हुई प्रेस संवाद का अंश 👇 pic.twitter.com/BQDimgSxb2
— Bihar Congress (@INCBihar) July 5, 2025
उन्होंने बताया कि व्यवसायी की हत्या मामले की जांच की निगरानी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसमें विशेष कार्य बल और मध्य पुलिस जिले के अधिकारी शामिल हैं। कुमार ने कहा कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
“उद्योग और रोजगार” की बात पर उद्योग लगाने वाले व्यापारी उतर रहे मौत के घाट..
बीती रात पटना में हुई श्री गोपाल खेमका जी की निर्मम हत्या की खबर से स्तब्ध हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को असमय हुए इस दुःख को सहने की… pic.twitter.com/CQwW9v5DbG
— Rajesh VVerma (@Rajeshverma_LJP) July 5, 2025
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ पटना में थाने से चंद कदम की दूरी पर बिहार के एक बड़े व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई! बिहार में हर महीने सैकड़ों व्यवसायी/कारोबारी मारे जा रहे हैं, लेकिन लोग इसे जंगलराज नहीं कह रहे हैं। इसे सरकार की ‘मीडिया मैनेजमेंट' और छवि निर्माण की कवायद कहा जाता है।''
कल बिहार में एक प्रतिष्ठित व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। कुछ साल पहले उनके बेटे की हत्या कर दी गई थी। यह बेहद चिंता का विषय है।
बिहार के लगभग जिलों में रोज हत्याएं हो रही हैं, लेकिन सरकार को इससे फर्क नहीं पड़ रहा है।
सरकार ने बिहार की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया… pic.twitter.com/Pi0Ljtdr3s
— Congress (@INCIndia) July 5, 2025
कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति को उजागर कर दिया है। राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने में विफल रही है। राज्य में हर रोज हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, जबरन वसूली के मामले सामने आ रहे हैं।''
बिहार में कानून व्यवस्था हुई लापता!
गत रात्रि पटना के प्रसिद्ध व्यापारी श्री गोपाल खेमका जी की निर्मम हत्या ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है।आज बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री @rajeshkrinc जी ने उनके निवास पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और सांत्वना दी।
यह घटना न… pic.twitter.com/z1SnSXAKT1
— Bihar Congress (@INCBihar) July 5, 2025
पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “कोई भी सुरक्षित नहीं है। राज्य में मौजूदा राजग सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। नीतीश जी, कृपया बिहार को बख्श दीजिए।”