मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिक्षक के पैन कार्ड पर फर्जी फर्म बनाकर 10.50 करोड़ का किया कारोबार!

06:37 AM Nov 02, 2023 IST
Advertisement

सोनीपत, 1 नवंबर (हप्र)
गांव भठगांव माल्याण निवासी एक शिक्षक के पैन कार्ड पर दो फर्जी फर्म बनाकर 10.50 करोड़ रुपये का कारोबार किए जाने का मामला सामने आया है। शिक्षक आईटीआर भरने गए तो उनको मामले का पता लगा। जिस पर सदर थाना को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। भठगांव माल्याण निवासी अमित ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पानीपत के गांव जाटल स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। वह आईटीआर भरने के लिए इनकम टैक्स की साइट पर गए तो उनके नाम से जीएसटी फर्म दर्शाया हुआ था। जांच की तो उस पर 10.49 करोड़ रुपये का कारोबार भी हो चुका है। फर्म अमित इंटरप्राइजेज के नाम से बनी है। जब उन्होंने अपने परिचित सीए से इस बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी तरीके से उनके पैन कार्ड पर फर्म बनाई गई है। उनके पैन कार्ड पर संजय सेल्स इंटरनेशनल फर्म भी बनाई है।
यह फर्म अभी चालू है। यह फर्म फर्जी तरीके से कारोबार करने को खोली गई है। जिनका टैक्स उनके नाम दिखाया जा रहा है। सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement