असुरक्षित महसूस कर रहा है व्यापारी वर्ग : अशोक बुवानीवाला
रोहतक, 2 सितंबर (हप्र)
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने महम में स्पेयर पार्ट दुकान संचालक पवन महाजन से फिरौती मांगे जाने की घटना की निंदा की है। बुवानीवाला ने फिरौती मांगने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे एक के बाद एक लगातार व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है। जगह-जगह हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद प्रदेश सरकार कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही जिससे अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापारियों के साथ लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के कारण यहां के व्यापारी दहशत में हैं। प्रदेश का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां से आए दिन किसी न किसी व्यापारी के साथ हत्या, लूट व फिरौती मांगे जाने की खबरें न आ रही हो।
बुवानीवाला ने कहा कि रोहतक में तीन-चार महीनों के अंदर दर्जनों लूट-पाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन शासन व प्रशासन अपराधियों के विरुद्ध ढुल-मूल रवैया अपनाएं हुए है। प्रदेश सरकार व पुलिस का बदमाशों पर कोई नियंत्रण नहीं है।