For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बसों की चेकिंग, नियम पूरे न करने पर 8 के काटे चालान

08:07 AM Jul 04, 2025 IST
बसों की चेकिंग  नियम पूरे न करने पर 8 के काटे चालान
बरनाला स्कूली बसों की चेकिंग करते अधिकारी।
Advertisement

बरनाला, 3 जुलाई (निस)
जिला बाल सुरक्षा अधिकारी गुरजीत कौर ने बताया कि सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत स्कूली बसों की चेकिंग की गई। इस अवसर पर नियमों का पालन न करने पर 8 स्कूल बसों के चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल वैन को सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत उपयुक्त बनाना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि तीनपहिया वाहनों या ऑटो रिक्शा पर बच्चों को लाने और छोड़ने वालों के खिलाफ भी अब एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल बसों का रंग पीला होना चाहिए और उन पर स्कूल बस स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए। चालकों के पास वैध कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके अलावा बसों में फर्स्ट-एड किट, अग्निशामक यंत्र और स्पीड गवर्नर लगा होना जरूरी है। सुरक्षा के लिए बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे भी अनिवार्य हैं। इसके अलावा स्कूल बस चालक को वर्दी पहननी चाहिए। बस में एक महिला अटेंडेंट भी होनी चाहिए। कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल यह कह कर अपनी गलती छिपाने की कोशिश कर रहे हैं कि स्कूल के पास अपनी कोई वैन नहीं है। वैन ठेकेदारों द्वारा चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई से लक्खा सिंह, एएसआई गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement