मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद से लुधियाना, पटियाला, संगरूर रूट पर बसों का संचालन शुरू

09:23 AM Mar 22, 2024 IST
जींद का बस अड्डा।-हप्र

जींद(जुलाना), 21 मार्च (हप्र)
जिला मुख्यालय जींद से लुधियाना, पटियाला व संगरूर रूट पर बसों का संचालन बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है। दोपहर बाद दो बजकर दस मिनट पर जींद से लुधियाना के लिए बस भेजी गई। हालांकि अभी बसें डायवर्ट रूट से होकर चलेंगी। जब स्थिति सामान्य होगी तो पहले की तरह बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। अब बसों को दातासिंह वाला से वाया नेपेवाला व हंस डैहर गांवों से होते हुए खनौरी से आगे संगरूर, लुधियाना व पटियाला के लिए भेजा जा रहा है, जबकि पहले सामान्य स्थित में बस दातासिंह वाला से सीधे खनौरी होते हुए संगरूर जाती रही हैं।
अब डायवर्ट रूट से बसों को दातासिंह वाला से खनौरी जाते समय दस किलोमीटर अधिक तय करने पड़ रहे हैं। लगभग सवा महीने बाद लुधियाना, संगरूर व पटियाला रूट पर बस चलने से यात्रियों बड़ी राहत की सांस ली है। काबिलेजिक्र है कि गत 13 फरवरी को पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया था।
जब पंजाब के किसान खनौरी-दाता सिंह वाला बॉर्डर पर पहुंच गए थे, वहां अवरोधक लगा दिए गए थे। इसके चलते जींद से चंडीगढ़, दिल्ली, लुधियाना रूट पर बसों का संचालन बाधित हो गया था।
पिछले दिनों दिल्ली व चंडीगढ़ रूट पर बसों का संचालन शुरू हो गया था। परिवहन अधिकारियों के अनुसार जींद से पटियाला के लिए सुबह साढ़े पांच बजे, छह बजकर 20 मिनट, सात बजकर 50 मिनट, नौ बजकर 20 मिनट व 11 बजकर 18 मिनट पर बस चलती है। संगरूर के लिए सुबह दस बजकर चार मिनट पर बस चलती है। इसके अलावा लुधियाना के लिए सुबह आठ बजकर 20 मिनट, साढ़े 12 बजे व दोपहर दो बजकर दस मिनट पर बस चलती है। वहीं, जींद से बल्लभगढ़ के लिए लगभग एक सप्ताह पहले 2 नयी बसें शुरू की गई हैं। जिनके समय में बदलाव किया गया है।
पहले जींद से बल्लभगढ़ के लिए पहली बस का समय सुबह पांच बजकर 20 मिनट व दूसरी बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर किया गया था। अब समय बदलकर जींद से पहली बस दस बजकर दस मिनट व दूसरी बस सात बजकर 40 मिनट पर चलाई जाएगी।
यह बस जींद से वाया गोहाना व सोनपीत होते हुए बल्लभगढ़ पहुंचेगी। रोडवेज के जींद डिपो में मार्च माह के पहले सप्ताह में आई 11 नई बसों की पासिंग बृहस्पतिवार को हो गई है।

Advertisement

''जींद से लुधियाना, संगरूर व पटियाला रूट शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को दोपहर बाद एक बस लुधियाना भेजी गई है। शुक्रवार से तीनों जगह के लिए बसों का संचालन शुरू होगा। अभी बसें डायवर्ट रूट से भेजी जा रही हैं। जब स्थिति सामान्य हो जाएगी तो निर्धारित रूट से बसों को भेजा जाएगा।''
-जसमेर खटकड़, डीआई रोडवेज डिपो जींद

Advertisement
Advertisement